जानिए कैसे चुनते हैं देश का राष्ट्रपति
This is how India choose the President
This is how India choose the President |
भारत देश में राष्ट्रपति का चुनाव एक अलग तरीके से किया जाता है और ये तरीका बहुत ही अनूठा है. आपको बता दे कि इसमें इसमें कई देशों में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के विभिन्न तरीकों की अच्छी बातों को भी शामिल किया गया है. देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति का चुनाव एक विशेष इलेक्टोरल टीम करती है, लेकिन इसके सभी सदस्यों का प्रतिनिधित्व भी होता है. सभी सदस्यों का हर एक सिंगल वोट ट्रांसफर होता है मगर उनकी दूसरी पसंद की भी गिनती इसमें शामिल कि जाती है. दूसरे देशो में जनता ही देश के राष्ट्रपति का चुनाव करती है मगर भारत में जनता द्वारा चुनाव ना करके एक टीम के माध्यम से अप्रतयक्ष रूप से राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है. जैसा कि आप सभी जानते है कि अभी हमारे देश में राष्ट्रपति चुनाव बहुत ही जोर शोर से चल रहे है और इसमें दो मुख्या उम्मीदवार रामनाथ कोविंद एवं मीरा कुमार का पलड़ा अभी भारी है. तो इसी तरह जुड़े रहिये फनी क्लासेज के साथ और हम आपको बताएँगे ऐसी ही देश कि रोचक और ट्रेंडिंग खबरे.
No comments