Now we have State Bank Of Tomato
|
State Bank Of Tomato |
आये दिन हमें कई प्रकार की खबरे सुनने को मिलती है मगर जो खबर आज हम आपको बताने जा रहे है वो आपके होश उड़ा देगी. जी हा, कांग्रेस ने लखनऊ में एक नया बैंक चालू किया है और उसे नाम दिया गया है स्टेट बैंक ऑफ़ टमाटर. आपको बता दे की अभी हमारे देश में टमाटर के दाम आसमान छू रहे है, ऐसे में आम आदमी को एक सब्जी के रूप में टमाटर बस सुनने में नसीब हो रहा है. अगर आज का भाव देखा जाये तो कई जगहों पर टमाटर आज 150 से 170 रूपये किलो के हिसाब से बिक रहा है, और ऐसे में टमाटर खरीदना आम आदमी के लिए असंभव हो गया है. इस बढ़ती मेह्गाई और टमाटर के बढ़ते दामों को देखते हुए कांग्रेस ने कुछ नए तरीके से बर्तमान सरकार के खिलाफ विरोध जाहिर करने की कोशिस की और ये बैंक उसी का नतीजा है. आपको बता दे की बैंक में लोगो ने टमाटर जमा करवाए है और आने वाले भविष्य में उन्हें पांच गुना तक ज्यादा टमाटर मिलेगा. इस बैंक की खास बात ये है की इसमें कई प्रकार की स्कीम्स भी चल रही है, जिसे की टमाटर के लिए स्पशल लॉकर रूम, टमाटर खरीदने के लिए लोन की सुविधा और बहुत ही काम व्याज की दरे. अन्य दूसरे बैंको की तरह, ये बैंक भी सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा जिसमे लोग डेली का लेन देन कर सकेंगे. ऐसी हो और खबरों के लिए बने रहिये हमारे साथ.
|
State Bank Of Tomato |
|
State Bank Of Tomato |
No comments